Tuesday, April 17, 2012

लालकिताब के उपाय -BY ASTRO KAUSHAL PANDEY ON FACE BOOK

REQUEST KINDLY READ AND COMMENT

लालकिताब द्वारा बतलाये हुये उपायों को करते समय दो बातों को ध्यान रखें - 


1. प्रत्येक उपाय निर्धारित दिन या किसी भी दिन सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच ही करें।


2. कोई भी उपाय कम से कम 40दिन और अधिक से अधिक 43 दिन तक ही करें। 


लालकिताब के अनुसार किसी भी ग्रह की अद्गाुभता को दूर करने के लिये यहॉं हम कुछ विद्गोष अनुभूत उपायों की चर्चा करते हैं जो सामान्य रूप में किसी भी स्थिति में किये जा सकते हैं। इन उपायों को करके व्यक्ति सम्बन्धित ग्रह की अशुभता को दूर कर कष्टों से मुक्ति पा सकता है।

ये उपाय निम्नानुसार हैं-

सूर्यः बहते पानी में गुड़ प्रवाहित करें किसी भी द्गाशुभ कार्य के आरंम्भ में मुंह अवद्गय मीठा करें, कार्य अतिद्गाशुभता के साथ संपन्न होगा। गेहूं गुड़, तांबा, लाल कपड़ा धर्म स्थान में दान दें । हरिवंद्गा पुराण का पाठ करें। द्गाशुभ मुहूर्त में माणिक्य रत्न धारण करें।

चंद्रः दूध या पानी से भरा चांदी या तांबे का बर्तन सिरहाने रखें, सुबह उसे बबूल के पेड़ की जड़ में चढ़ा दें। भैरव मंदिर में कम से कम 1.25 लीटर दूध दान दें तथा दूध कभी न बेचें। चांदी का चौकोर टुकड़ा नदी में प्रवाहित करें तथा चावल व चांदी अपने पास रखें। कुल देवी या देवता की उपासना करें। मोती रत्न धारण करें।

मंगलः- हनुमानजी के मंदिर में जाकर बूंदी या लड्डू का प्रसाद चढ़ाकर वितरण करें, साथही हनुमान चालीसा का पाठ करें। पवित्र प्रवाह वाले जल में रेवड़ी-बतासे प्रवाहित करें। तंदूर वाली मीठी रोटी, मसूर की दाल और मृगछाला मंदिर या धर्मस्थान में दें। विधि-विधान से मूंगा रत्न धारण करें। मंगल नेक (अशुभ ) हो तो मिठाई या मीठा भोजन दान दें या धर्म स्थान में बांटें।

बुध : फोका कद्दू व बकरी धर्म स्थान में दान दें। बारह साल से छोटी कन्याओं का पूजन करें। नियमितरूप से फिटकरी से दॉंत साफ करें। तांबें के पत्तर(चादर) में छेद करके नदी में प्रवाहित करें। आग में कौड़ियां जलाकर नदी में प्रवाहित करें।

गुरु : अक्षय वृक्षारोपण करें अथवा पीपल का वृक्ष लगायें तथा उसमें जल चढायें। केसर का सेवन करें। उसे नाभि तथा जीभ पर लगायें। नियमित पूजा-अर्चना करें । विष्णुसहस्रनाम का पाठ तथा हरिवंद्गा पुराण का श्रवण करें। भैरव मंदिर में द्गाराब चढ़ायें। चने की दाल, हल्दी, स्वर्ण तथा वेद ग्रंन्थों का दान धर्म स्थान में दें।

शुक्र :- सफेद गौ दान करें तथा उसे ज्वार या चने का चारा खिलायें। लक्ष्मीजी का श्रद्धापूर्वक पूजन करें, नैवेद्य चढ़ा कर, आरती करें तथा मिश्री का प्रसाद बॉंटें। विधवाओं की सहायता करें, उनसे धन न ले। गरीबों को सूखी सब्जी व रोटी खिलायें तथा यथाद्गाक्ति धन, वस्त्र दान दें। दूध, दही, घी, रूई, कपूर तथा चरी का धर्म स्थान या मंदिर में दान दें।

शनि : कांसे के बर्तन में तेल डालकर उस में अपनी छाया देख कर तेल का दान दे। गेहूं, उड़द, चना, जौ व तिल - इन पॉंचों को चक्की में पिसवाकर गोलियां बनायें तथा मछलियों को खिलायें। भगवान शिव की पूजा करें तथा शनि महिमा स्तोत्र या शनि चालीसा का पाठ सुनायें। आंखों का सुरमा जमीन में गाड़ें या दान करें। श्रद्धापूर्वक उड़द, चना, चकला-बेलन, चिमटा, तिल का तेल व द्यद्गाराब का दान करें।

राहु :- खोटा सिक्का जल में प्रवाहित करें। मूली के पत्ते निकालकर, मूली का दान दें। गौ मूत्र से दांत साफ करें। जल में श्रीफल या कोयला प्रवाहित करें। रोग मुक्ति के लिये यव को गौ-मूत्र से धोकर डिब्बी में डालकर अपने पास रखें।



केतु :- गणेद्गाजी का स्मरण व पूजन करें। देव मंदिर या भैरव मंदिर में काली पताका चढ़ायें। सतनजे की रोटी कुत्ते को खिलायें। तिल व चितकबरे कम्बल का दान मंदिर में करें या गरीबों में दें। कपिला गाय का दान करें। उपर्युक्त उपायों में से सामर्थ्य के अनुसार एक या एक से अधिक उपायों को करने पर व्यक्ति सम्बन्धित ग्रह की परेद्गाानी से बच सकता है।