Wednesday, September 9, 2015

दोस्तों, अपने शरीर को स्वस्थ्य रखिए और पैसे भी बचाईये !!

Request to share this article as maximum as possible. Readers need not to put my name, just cut and paste to maximum websites / blog-sites, so as to save life of people. THANKS.

आलेख और निवेदन - एस्ट्रोलोजर - आशुतोष द्वारा 



जो लोग रोज़ सिगरेट पीते है, शराब पीते है, या तंबाकू के पाउच खाते है वे आख़िर समझ ही नही पाते कि वे 
लोग किस गड्डे  में गिरने जां रहे है, और अपने साथ साथ अपने परिवार को भी घसीट रहे है !! नीचे एक 
उदाहरण दे रहा हूँ, गौर कीजिये --
मान लीजिए एक व्यक्ति रोज़ 50/- रुपये नशा करने में खर्च करता है. अतः 30 दिन में 1500/- रुपए, और 365 
दिनों में, याने एक साल में 18,250/- रुपये खर्च करता है. 
अर्थात, जो लोग पिछले 5 सालों से नशा कर रहे होंगे, उनका, कम से कम 91,250/- रुपये ( app. ONE 
LAKH) खर्च हो चुका होगा
दूसरी तरफ़, यह भी सर्वं-विदित है कि तंबाकू से कैंसर और शराब  से लीवर जैसी गंभीर बीमारिया होती ही है. 
( बीमारी कभी भी अचानक हो जाती है, एक महीने में भी, एक साल में भी या कभी भी )
एक सामान्य अध्यनन के अनुसार, इन बीमारियों में एक साल में 15 से 20 लाख रुपये खर्च हो सकता है. इसके 
अलावा यदि इलाज लम्बा चला या लीवर-ट्रांसप्लांट करवाना पड़ा तो 15-20 लाख रुपये और लगेगे ! 
अर्थात, हर नशा करने वाला यह सोच ही नही पाता कि वो कितनी बड़ी रिस्क ले रहा है और ख़ुद को व पूरे 
परिवार को कितनी बड़ी आर्थिक और शारीरिक मुसीबत में डाल  रहा है. 






बीमार होने के बाद  पूरे परिवार का जीवन यापन बदल जाता  है. , सूख-शान्ति छीन  जाती है, परिवार के लोग 
और रिश्तेदार इधर-उधार से इलाज के लिए पैसा जुगाड  करने में लग जाते है, जमा किया हुआ पैसा, या, 
जमीन-जायदाद सब खतम होने लगता है, और अंत में उस व्यक्ति का जीवन भी खतम ही हो जाता है. 
चलिए अब हम ये मान ले कि एक व्यक्ति जो पिछले 5 वर्षो से नशा कर रहा था, अगले साल बीमार हो गया. 
याने, उसको कैंसर हो गया. ठीक एक साल बाद, वो व्यक्ति अपनी बीमारि से जूझता  हुआ चल बसा. अर्थात - 
यदि हम ऊपर उदहरण के आधार पर खर्च का हिसाब करे तो इस व्यक्ति ने 5 वर्षो में 91250/- रुपये नशा करने 
में खर्च कर दिए. उसके बाद एक साल बीमार रहा, अर्थात कम से कम 15 लाख तो खर्च होंगे ही. 
91250/- + 15,00000/- याने कुल 16 लाख रुपये खर्च हो गए और परिवार ने व्यक्ति भी खो दिया. 





अर्थात इन 6 वर्षो में उस व्यक्ति के कारण --2.66 लाख रुपये साल के हिसाब से पैसा खर्च हो गया. 
16,00000.00 / 6 साल = 2.66 लाख रुपये हर वर्ष )
हमने खर्च की गणना 5 वर्ष और बीमारी का अधिकतम समय एक वर्ष लिया है. इसमें यदि समय बढता है तो कुल खर्च भी उसी अनुपात में बढ ही जायेगा.


मेरे इस आलेख की गम्भीरता को देखते हुये यदि एक भी व्यक्ति ने नशा पूरी तरह छोड दिया तो मै जीत गया. 


Request to share this article as maximum as possible. Readers need not to put my name,  just cut and paste to maximum websites / blog-sites,  so as to save life of people. THANKS.

सभी चित्र गूगल से साभार लिए गए है. यदि किसी भी व्यक्ति या संस्था को शिकायत हो तो हमे बताये. 

$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$